कामधेनु विवि में कुलपति ने संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई
1 min read
दुर्ग, दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में आज संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त अधिकारी, निदेशकगण, अधिष्ठाता एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन संविधान के दायरे में रहकर निष्ठा,लगन, मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य कर विश्वविद्यालय, प्रदेश एवं देश को प्रगति के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए अग्रसर रहें। भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर संविधान की रक्षा करें।