यात्रियों को मिली सुविधा, छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार
1 min read
रायपुर, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन अब तक विभिन्ना छह पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक कर रहा था। अब यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने व गुजरने वाली जिन छह जोड़ी गाड़ियों के परिचालन का विस्तार किया गया है, ये सभी पूर्णतः आरक्षित हैं। जनरल कोच के लिए भी द्वितीय सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है। विस्तारित की गई स्पेशल ट्रेन इस प्रकार हैं-
– 02251/ 02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 27 दिसंबर तक किया गया है। अब यह गाड़ी यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार को चार दिसंबर से 25 दिसंबर तक तथा कोरबा से प्रत्येक रविवार को छह दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी।
-02880/02879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार दो जनवरी 2021 तक किया गया है। अब यह गाड़ी भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को तीन दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पांच दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक चलेगी।
– 02866/02865 पुरी-एलटीटी-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है। अब यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक मंगलवार को एक दिसंबर से 29 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को तीन दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी\02827 / 02828 पुरी-सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है। अब यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक रविवार को छह दिसंबर से 27 दिसंबर तक तथा सूरत से प्रत्येक मंगलवार को आठ दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी।
02887 / 02888 विशाखापट्नम-निामुद्दीन-विशाखापट्टनम पूजा स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में पांच दिन) के परिचालन का विस्तार दो जनवरी 2021 तक किया गया है। अब यह गाड़ी विशाखापट्टनम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को एक दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक तथा निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को तीन दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक चलेगी ।
– 02857 / 02858 विशाखापट्टनम-एलटीटी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है। अब यह गाड़ी विशाखापट्ट्नम से प्रत्येक रविवार को छह दिसम्बर से 27 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को आठ दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक चलेगी।